नरसिंहपुर: नौकरी पाने आए 208 विद्यार्थी, चयन सिर्फ 59 का, हाथ हिलाकर कलेक्टर ने स्वीकारा अभिवादन
नरसिंहपुर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार सुबह 11 से शाम 5 बजे तक जिलास्तरीय करियर अवसर मेला का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से करीब 208 विद्यार्थियों ने रोजगार पाने, नौकरी के लिए अपना-अपना पंजीयन कराया। इसमें से प्राथमिक स्तर पर 59 प्रतियोगियों का चयन किया गया है।
मेले ममें विभ्ािन्न् सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, उद्यमियों के प्रतिनिधियों ने अपने स्टॉल लगाए। कलेक्टर वेदप्रकाश के निर्देशानुसार संचालित उक्त करियर अवसर मेले का शुभ्ााारंभ्ा कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरबी सिंह व मार्गदर्शक डॉ. आलोक तिवारी द्वारा किया गया। संयोजक डॉ. एसके उप्रेलिया, सह संयोजक प्रभृति सेन ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापकों में डॉ. स्वाति चांदोरकर, डॉ. सीएस राजहंस, डॉ. राजेश ठाकुर, डॉ. शोभाराम मेहरा का प्रमुख सहयोग रहा। मेले में विद्यार्थियों को विभिन्न् रोजगार का लाभ लेने के लिए सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रेरित किया। शाम को मेले का समापन कलेक्टर वेदप्रकाश की मौजूदगी में किया गया। कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को आत्मविश्वास के साथ इस तरह के मेले का लाभ उठाने का आह्वान किया। महाविद्यालय में उन्होंने विद्यार्थियों के अभिवादन को हाथ उठाकर, उत्साहपूर्वक स्वीकार किया।