नरसिंहपुर। दुधी नदी में अवैध खनन को लेकर करेली निवासी युवा नेता मनीष कौरव ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए बीती 2 मार्च को ट्रिब्यूनल की भोपाल बेंच ने संयुक्त दल का गठन करते हुए 1 माह में रिपोर्ट मांगी है। याचिकाकर्ता ने ट्रिब्यूनल न्यायालय को बताया था कि जिले की दुधी नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। नियम विरुद्ध तरीके से हैवी मशीनरी से रेत निकाली जा रही है, जिससे नदी की पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंच रहा है। खनिज नीति का उल्लंघन करते हुए रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है, जिससे वायु प्रदूषण भी फैल रहा है। याचिका में ये भी कहा गया कि नदी के बीच में अवैध रास्तों का निर्माण किया गया है, साथ ही नर्मदा नदी में बिना सीमांकन के आधुनिक मशीनों से चिंहित वाले स्थानों पर भी लगातार अवैध खनन हो रहा है। याचिकाकर्ता ने बताया कि एनजीटी की बेंच ने संयुक्त जांच दल का गठन किया। इसमें केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व नरसिंहपुर कलेक्टर को एक महीने के भीतर जांच कर स्वतंत्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।