रैली सुभाष पार्क से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी चौराहे से होकर स्टेडियम ग्राउंड में समाप्त हुई। साईकिल रैली में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, प्रशासक वन स्टाप सेंटर, परियोजना अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक तथा छात्रायें सम्मिलित हुई।
सेफ सिटी कार्यक्रम के तहत बालिआकों एवं महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने एवं भय मुक्त कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सेफ्टी वाक का आयोजन भी किया गया।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार नरसिंहपुर जिला समेत प्रदेश के समस्त जिलों में सेफ सिटी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसका लक्ष्य है कि प्रदेश के शहरों एवं सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित शहर व सुरक्षित सार्वजनिक स्थलों के रूप में विकसित करना, ताकि हर उम्र, समुदाय व तवके की लड़कियों एवं महिलाओं को सभी प्रकार की हिंसा से मुक्त होकर उनका उपयोग कर सकें। शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशिक्षण, रोजगार जैसी बुनियादी सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित हो और वह सशक्त एवं स्वावलम्बी जीवन यापन कर सकें।