नरसिंहपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम का समापन, प्रतियोगिताओं के विजेता पुरूष्कृत

0

 नरसिंहपुर।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले में 3 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में किया गया। इनका समापन जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को किया गया। समापन कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 की थीम कोविड- 19 के विश्व में महिला नेतृत्व की समान उन्नति पर विभिन्न कार्यक्रम जिले में आयोजित किये गये। इस क्रम में 8 मार्च को हुनर हाट, अपराजिता कार्यक्रम व महिला सम्मान समारोह, 9 मार्च को सेफ्टी वाक व साईकिल रैली और 10 मार्च को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम आयोजित किये गये।


समापन कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा व ऊर्जा डेस्क प्रभारी श्रीमती विनोदिया ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आने वाली 40 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह दिये गये।
इस अवसर पर  मनीष गुप्ता, सौनिध्य सराठे, अमृतास दुबे व अंकुर, स्कूल एवं कॉलेज की छात्रायें, शिक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat