नरसिंहपुर। जिले में बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए सभी केंद्रों में अभियान चल रहा है। जिसमें कनेक्शन काटने, कुर्की नोटिस चस्पा करने के साथ ही खाता सीज करने की कार्रवाई चल रही है। विद्युत विभाग का अमला बकाया वसूल करने गांव-गांव पहुंच रहा है। मुख्यालय से लगे सिंहपुर वितरण केंद्र के तहत करीब 1333 उपभोक्ताओं पर 18.33 लाख रूपये बकाया है। जिसकी वसूली में अब तक 59 लोगों से 2.47 लाख रूपये वसूल करने के साथ ही 42 लोगों के कनेक्शन काटे जा चुके है।
मंगलवार को कार्यपालन अभियंता यूएस पाराशर के मार्गदर्शन में 3 सदस्यीय टीम ने सिंहपुर वितरण केंद्र के ग्राम लोकीपार, रमखिरिया, सिंहपुर में बिल वसूली के लिए कार्रवाई की। केंद्र के तहत 1333 उपभोक्ताओं से 18.33 लाख रूपये की राशि वसूल की जाना है। लेकिन तमाम जतन के बाद कई बकायादार राशि जमा नहीं कर रहे है। जिससे अब कनेक्शन काटने, खाता सीज और कुर्की की कार्रवाई हो रही है। अधिकारियों के अनुसार अभियान में अब तक 59 उपभोक्ताओं से 2.47 लाख रूपये की राशि जमा कराई जा चुकी है। 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए है। 4 बड़े बकायादारों के परिसर में बिल जमा न होने पर कुर्की की कार्रवाई करने नोटिस चस्पा किए गए है। साथ ही 8 बकायादारों के खिलाफ खाता सीज करने के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस दिए जा चुके है।
शिविर में 96 शिकायतों का निराकरण: कार्यपालन अभियंता के अनुसार नरसिंहपुर संभाग के सभी वितरण केंद्रों में उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर भ्ाी 2 एवं 8 मार्च को लगाए गए। जिसमें 79 शिकायत बिल से संबंधित, 9 बिजली सप्लाई से संबंधित रही। वहीं 4 शिकायत ट्रांसफार्मर से संबंधित व 4 मीटर से संबंधित रहीं। सभ्ाी शिकायतों का निवारण केंद्र स्तर से किया गया है। उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने भी कहा जा रहा है।
करेली ग्रामीण में काटे सैकड़ों कनेक्शन
कार्यपालन यंत्री यूएस पाराशर के मार्गदर्शन में गठित टीम ने बुधवार को करेली ग्रामीण वितरण केंद्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। यहां 500 रुपये से अधिक बकाया राशि वाले क्रमश: 2736 उपभोक्ताओं पर बाकी 21 लाख 45 हजार, 230 औद्योगिक उपभोक्ताओें पर 21 लाख 9 हजार व 1565 कृषि उपभोक्ताओं पर बकाया 1 लाख 82 हजार रुपये के बिल को वसूलने इनके कनेक्शन काटे गए। 38 उपभोक्ताओं से 1 लाख 85 हजार रुपये बिल की वसूली की गई। कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार सोनी ने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिलों का भुगतान करने का आह्वान किया है।