झौंतेश्वर चौकी प्रभारी एसआइ अंजली अग्निहोत्री ने बताया कि गुरुवार की सुबह ग्राम खुरसीपार निवासी पिस्सू पिता कंचन सिंह ठाकुर 60 वर्ष की गांव के तिराहे पर रिश्ते में उसके भतीजे सेंवाराम पिता रूपलाल ठाकुर 50 वर्ष ने झाड़ियां साफ करने वाले जरिया हंसिया से वार कर हत्या कर दी। घटना में मृतक की पत्नी व उसके भतीजे दशरथ ठाकुर ने बताया है कि आरोपित सेवाराम को शक था कि रिश्ते में उसके मौसा पिस्सू के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। पुलिस को यह भ्ाी पता चला है कि आरोपित ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी थी। गुरुवार की सुबह जब पिस्सू खेत की तरफ से आने वाले रास्ते से आ रहा था उसी दौरान सेवाराम मिला तो उसने हाथ में रखे जरिया हंसिया से उसके ऊपर कई प्राणघातक वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त जरिया हंसिया भी जब्त कर लिया है। वहीं इस वारदात के बाद पूरे गांव में महाशिवरात्रि का पर्व नहीं मनाया जा सका। पूरे गांव में सन्न्ाटा पसरा हुआ है।