नरसिंहपुर: गांधी चौक से नपा चौराहे तक बच्चों का पैदल मार्च, पीछे-पीछे चले जनप्रतिनिधि व अफसर

0

नरसिंहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के अंतर्गत 12 मार्च 1930 को दांडी मार्च किया गया था। ये तिथि स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटना थी। शुक्रवार को राष्ट्रपिता का पुण्य स्मरण करते हुए स्कूली बच्चों ने जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौराहे से लेकर नगरपालिका चौक तक पैदल मार्च किया। इस पैदल मार्च में बच्चे सत्याग्रही की वेशभूषा में नजर आ रहे थे। रैली के पीछे-पीछे जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी चल रहे थे।
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर देश की आजादी के 75वें वर्ष को समारोहपूर्णक मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव अभियान 12 मार्च को शुरू किया गया है। जिलास्तर पर इस महोत्सव का आगाज करेली शहर से किया गया। दोपहर को जिला मुख्यालय में सांसदद्वय कैलाश सोनी, राव उदय प्रताप सिंह व विधायक जालम सिंह पटेल ने गांधी चौक पर राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद स्कूली बच्चों ने बापू को याद करते हुए दांडी मार्च की तर्ज पर नगरपालिका चौराहे तक रैली निकाली। देशभक्ति के जज्बे से सराबोर बच्चे आजादी अमर रहे के नारे लगा रहे थे। बच्चों की रैली के पीछे-पीछे जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारी व नागरिक भी शामिल थे। कार्यक्रम में सांसद, विधायक के अलावा कलेक्टर वेदप्रकाश, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, एसडीएम राधेश्याम बघेल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat