नरसिंहपुर। मप्र पूर्व विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत मेसर्स प्राइम वन वर्कफोर्स प्राइवेट लिमिटेड की कार्यप्रणाली को लेकर कर्मचारी संघ ने तीखा आक्रोश जताया है। आरोप है कि वर्कफोर्स कंपनी के माध्यम से जिले में करीब 686 आउटसोर्स कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। वहीं सभी आउटसोर्स कंपनियों द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने के कारण इनके अनुबंध विद्युत कंपनी ने समाप्त कर दिए हैं। इनके टर्मिनेशन का आदेश 31 मार्च 2021 से पूरे प्रदेश में प्रभावी माना जाएगा। बावजूद इसके जिले में कार्ररत मेसर्स प्राइम वन वर्कफोर्स कंपनी के कर्मचारियों को आज तक वेतन नहीं दिया गया है, जबकि 7 मार्च तक इनका भुगतान अनिवार्यत: किया जाता था। इस पर मप्र कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक ने आक्रोश जताया है। इंटक ने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर आउटसोर्स कर्मचारियों को शीघ्र वेतन भुगतान कराने का अनुरोध किया है। संघ ने मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व मुख्य अभियंता जबलपुर के अलावा महामंत्री फेडरेशन भोपाल से भी इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है। इंटक पदाधिकारियों के अनुसार वेतन के अभाव में आउटसोर्स कर्मचारी आंदोलन के लिए तैयार हो रहे हैं।