Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिहपुर : छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाल किया नागरिकों को जागरूक, महाविद्यालय में की साफ-सफाई

नरसिहपुर। शासकीय श्याम सुन्दर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय  में  ईको क्लब इकाई के तत्वाधान में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस  पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में  महाविद्यालय  परिसर  की स्वच्छता एवं साफ-सफाई का कार्य छात्राओं  ने किया।
स्वच्छता संबंधी जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य क्रीडा अधिकारी   एल.एन. रजक के नेतृत्व में किया गया। सुश्री अंशुल खरे ने छात्राओं के हरे एवं नीले कचरे के डब्बे के सही प्रयोग की जानकारी दी। महाविद्यालय में किचिन गार्डन स्थापित करते हुये गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष   कृष्णा शर्मा ने छात्राओं को किचिन गार्डन के महत्व को समझाते हुये बताया कि इससे हमें दैनिक जीवन में आवश्यक सब्जियां अपने घरों में ही शुद्ध एव पौष्टिक रूप से बिना रासायनिक खाद के प्रयोग के प्राप्त हो जाती है। रसोई से निकलने वाले कचरे को भी इनमें खाद के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। महाविद्यालय की प्राचार्य   संध्या देव एवं चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. यतीन्द्र महोबे   कार्यक्रम में छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।