नरसिंहपुर: अलसुबह राधे-राधे बोल सनातनियों को जगा रहे बच्चे
नरसिंहपुर। शहर के किसानी, संजय, नरसिंह, महाजनी आदि वार्डों से प्रतिदिन निकाली जाने वाली श्री नरसिंह प्रभातफेरी, रामधुन का नेतृत्व पिछले करीब एक माह से 9 वर्षीय दो बालक संभाल रहे हैं। वरिष्ठ सदस्यों के अनुसार यश जाट व अंश विश्वकर्मा दोनों प्रतिदिन सुबह 5 इबजे बीजासेन मढ़िया पहुंचकर ध्वज लेकर रामधुन के आगे-आगे चलकर करीब डेढ़ घंटे तक राधे-राधे का अभिवादन कर सभी से अलसुबह उठने का आह्वान करते हैं। श्री नरसिह प्रभात फेरी के ठा. हरिओम सिंह व हरकिशन सराठे ने बताया कि हमारा उद्वेश्य है कि सभी जल्द उठें स्वस्थ रहें और सनातन संस्कृति परम्परा को समझें। एक-दूसरे के प्रति मान सम्मान रखकर सभी जाति धर्म के प्रति सम्मान रखें। वहीं यश के पिता लकी जाट, अंश के पिता राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि बच्चों को रामधुन में जाकर बहुत अच्छा लगता है। बच्चे स्वयं सुबह 5 बजे उठकर रामधुन में चले जाते हैं।