Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: सड़क हादसों ने पिछले 24 घंटे में ली एक मासूम एक वृद्ध की जान, पांच घायल

नरसिंहपुर। जिले में सड़कों पर वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं की वजह बन रही है। अलग-अलग तीन स्थानों पर हुए हादसो में एक 4 वर्षीय बालक सहित एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि एक बालिका सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल व गाडरवारा सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रविवार की दोपहर डोंगरगांव थाना के ग्राम कल्याणपुर में एक मैजिक की तेज रफ्तार ने 4 वर्षीय बालक विनय पिता राकेश कहार को मौत की नींद सुला दिया। घटना में पुलिस ने बताया कि मैजिक क्रमांक एमपी 20 जीबी 1833 गांव की सड़क से तेज गति से कुछ सामग्री लेकर चीचली तरफ जा रहा था जिसने बालक को चपेट में ले लिया। वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल बालक को लेकर स्वजन जब जिला अस्पताल आए तो यहां जांच कर डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। डोंगरगांव थाना प्रभारी प्रकाश पाठक ने बताया कि मामले में वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामले में प्रकरण कायम कर जांच में लिया गया है।
विठ्ठल भवन के पास टकराई दो बाइक: रविवार की सुबह ही गाडरवारा में विठ्ठल भवन के पास दो बाइक में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर से एक बालिका सहित 4 लोग घायल हो गए। जिसमें बालिका को गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना में पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
गाडरवारा अस्पताल चौकी के एएसआइ अतरलाल धुर्वे ने बताया कि निरंजन वार्ड गाडरवारा निवासी मनीष पिता भोजराज कोरी 35 वर्ष अपने साथ बाइक पर रीति उर्फ रिद्धी पिता हरीश कोरी 15 वर्ष के साथ जा रहा था। जबकि सामने से रायसेन जिले की देवरी थाना के ग्राम पिपरियाखुर्द निवासी सुखराम पिता बलदेव कुशवाहा 50 व द्वारका पिता भैयालाल कुशवाहा 56 वर्ष बाइक से आ रहे थे। विठ्ठल भ्ावन के पास दोनों वाहनों में टक्कर होने से चारों लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बालिका रीति उर्फ रिद्धि को घुटने के ऊपर गहरी चोट आई है जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए है।
ट्रक की टक्कर से एक भाई मृत एक घायल: बीते शनिवार को स्टेट हाइवे क्रमांक 22 नरसिंहपुर-गोटेगांव मार्ग पर ग्राम बहोरीपार के पास ट्रक-बाइक की टक्कर में एक भाई की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभ्ाीर रूप से घायल हो गया। स्टेशन गंज पुलिस घटनाकारक ट्रक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि गोटेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नौनी करेली निवासी विश्वनाथ पिता धूपसिंह चक्रवर्ती 65 व उनके भाई प्रेमलाल चक्रवर्ती 61 वर्ष बाइक से नरसिंहपुर से लौटकर घर की तरफ जा रहे थे। ग्राम बहोरीपार के पास सामने से आ रहे किसी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और भाग गया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों भाईयों में विश्वनाथ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमलाल की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है साथ ही घटना कारक वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही उक्त वाहन को तलाश कर लिया जाएगा।