करेली: फिर से शुरू हों पैसेंजर ट्रेनें, रेलकर्मियों को तत्काल लगे वैक्सीन, कांग्रेसियों ने डीआरएम से की मांग

0

करेली। पछले एक साल से रेलवे की व्यवस्थाएं बेपटरी है, जिससे आमजन बेहद परेशान है। इसके चलते शुक्रवार को शहर के कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर डीआरएम के नाम एएसएम को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें इंटरसिटी, भोपाल- जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा इटारसी-कटनी फास्ट पैसेजर फ़ास्ट पैसिंजर पुन: शुरू करने की मांग की गई, जिससे मरीज छात्र व्यापारी आम आदमी करेली नरसिंहपुर क्षेत्र का लाभांवित हो सके। इसके साथ ओपेन खिड़की टिकट प्रारंभ करने तथा रेल मासिक पास शुरू करने एवं रेलवे कर्मचारियों को शासन को कोविड़ वैक्सीन तुरंत लगे ऐसी मांग ज्ञापन में की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल राय, सत्यप्रकाश वर्मा, महिला सेवादल जिलाध्यक्ष प्रीति मिश्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजू यादव, आलोक कठल, अजीत जैन, डॉ. राजीव पटेल, अजीत जैन, शुभम जैन, सुरजीत मुटरेजा, विक्रम चौधरी, सामाजिक संस्थाओं की ओर से अनिल पालीवाल, निर्मल सिंह मुटरेजा, शैलेंद्र बिल्थरे समेत पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी भागीरथ पटेल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन राहुल उपाध्याय संतोष ठाकुर जितेंद्र ठाकुर ने किया। ज्ञापन में अवगत कराया कि कांग्रेस कमेटी द्वारा, मांग की जाती है कि भारतीय रेल, देश जीवन रेखा है, इसपर छात्र, मरीज, अपडाउनर, व्यापारी, सब रेल पर आधारित चूंकि करेली नरसिंहपुर से हजारों छात्र जबलपुर सुबह कोंचिग एवं कॉलेज अध्यय हेतु जाते है तथा मरीज, दवाईयों एवं अप-डाउनर, डेली किराना व विविध सामग्री लेने जाते हैं। इन सुबह की रेलगाडियों के बंद होने से करीब एक साल से आम जनता को अत्याधिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही टिकट विंडो से तुरंत टिकट व्यवस्था एवं मंथली सीजन टिकट भी तुरंत बहाल होना चाहिए। इससे महंगाई पर लगाम लगेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat