दुल्हन के साथ फेरे लेने की जल्दी, नरसिंगपुर चेक पोस्ट से वापस हुई बारात

झिकोली पोस्ट पर आज की घटना

0

 

नरसिंहपुर। दुल्हन संग सात फेरे लेने के सपने के साथ निकली दूल्हे की बारात पर e पास के झमेले ने पानी फेर दिया। शुक्रवार दोपहर पिपरिया से आई बारात को नरसिंहपुर चेक पोस्ट से बैरंग लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार फेरे कराने के लिए होने वाली ससुराल जल्दी जाने एक दूल्हा कार में घर से तो निकल आया लेकिन झिकोली चेक पोस्ट से उसे वापस होना पड़ गया।

चेकपोस्ट पर अधिकारियों ने उसे इस वजह से वापस कर दिया कि दूल्हे के पिता के पास ई पास की जो अनुमति थी उसमें नरसिंहपुर जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति नही थी। घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे का है। रायसेन के उदयपुरा थाना के ग्राम केलकच्छ से रमेश पिता हरप्रसाद वर्मा कार क्रमांक एमपी 04 बीसी 6802 से दूल्हा सहित 5 बारातियो को लेकर होशंगाबाद जिले में पिपरिया के पास ग्राम पछुआ जा रहे थे। लेकिन बारातियों ने जल्दी पहुंचने के लिए सांडिया पुल वाले रास्ते की बजाए नरसिंहपुर जिले की सीमा में मुंआर के रास्ते निकलना चाहा।

एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी एसआर यादव ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे जब वाहन आया और जांच की गई तो बारातियो वाले वाहन की जिले की सीमा में प्रवेश के लिए ई पास में अनुमति नही थी। जिससे वाहन को लौटा दिया गया और उन्हें पास के अनुसार ही निर्धारित सीमाओ से होकर जाने कहा गया। साईंखेड़ा थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पोस्ट पर सभी वाहनों और आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। बारात वाले वाहन को वह लोग दूसरे रास्ते से ले जाना चाह रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat