Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बरमान में 5 पंडित, 5 नाई और 1 सोनी जी को कराया है कॉरेन्टीन, नामों की ये है लिस्ट

प्रतीकात्मक चित्र

नरसिंहपुर। सागर जिला मुख्यालय के सदर क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी दीपक तिवारी 13 मई को कोरोना संक्रमित घोषित किए गए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर ये पता चला है कि 11 मई को ये बरमान के धरमपुरी घाट पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी दिवंगत मां की अस्थियां नर्मदा में विसर्जित की थीं। ये जानकारी नरसिंहपुर जिला प्रशासन को मिलने के बाद 14 मई को बरमान में पड़ताल की गई। इसमें ये बात सामने आई कि 11 मई को धरमपुरी घाट पर दीपक तिवारी के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संपर्क में बरमान क्षेत्र के 5 पंडित, 5 नाई और 1 सोनीजी आए थे। जिन्हें तत्काल सरकारी कॉरेन्टीन कराया गया है। खबर लाइव 24 को मिली लिस्ट के अनुसार इनके नाम नीचे पढ़ सकते हैं।

मप्र शासन की सनसनीखेज रिपेार्ट: नरसिंहपुर जिले में 20 जून तक मिल सकते हैं 2568 कोरोना संक्रमित!

इन लोगों को किया क्वारंटाइन: कोरोना संक्रमित दीपक तिवारी के संपर्क में आने वाले बरमान के विकास पिता गोविंद सेन 33 वर्ष, भागीरथ पिता मूलचंद्र शर्मा 38 वर्ष, राजेंद्र पिता ब्रजमोहन शुक्ला 40 वर्ष, राकेश पिता प्रभुदयाल पाठक 31 वर्ष, सोनू पिता नारायण नाई 21 वर्ष धरमपुरी, राघवेंद्र पित कलू सेन 32 वर्ष सतधारा, हिमेश पिता राजाराम शर्मा 48 वर्ष, विनोद सत्यनारायण मिश्रा 36 वर्ष, राजा पिता सालिकराम सेन 25 वर्ष, शंभूदयाल पिता स्व. भीकम सेन 30 वर्ष, लखन पिता रामकिशन सोनी 40 वर्ष को संस्थागत क्वारंटाइन कराया गया है।