नरसिंहपुर शहर में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, जिला प्रशासन के पास पहुंचा आदेश
नरसिंहपुर। जिले में तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। एक हफ्ते के अंदर ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 से बढ़कर 115 के आंकड़े को पार कर गई है। बावजूद इसके अभी भी बहुत से लोग लापरवाही नहीं छोड़ रहे हैं, इन लोगों के कारण अन्य लोगों का स्वास्थ्य भी खतरे में पड़ रहा है। लापरवाही बरतने वालों को सबक सिखाने के लिए आखिरकार शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में अपर जिला दंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर की अगुवाई मंे संयुक्त दल ने मास्क न पहनने पर 8 लोगों को अस्थाई जेल भेजा। 2 दुकानदारों की दुकानें सील कर दी, वहीं 73 लोगों से 8 हजार 50 रुपये का जुर्माना वसूला। वहीं शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर शहर में रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी। इसके आदेश भी कलेक्टर वेदप्रकाश को प्राप्त हो गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन का प्रभाव क्षेत्र सिर्फ नरसिंहपुर शहर तक रहेगा, इससे जिले की बाकी तहसीलों-ग्रामीण क्षेत्रों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जबकि रोको-टोको अभियान के अंतर्गत लापरवाहों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें अस्थाई जेल भेजे जाने के साथ-साथ जुर्माना भी भोगना होगा। वहीं प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिस तरह से एक हफ्ते में कोरोना के मरीज निकले हैं, यदि संक्रमण की यही रफ्तार बनी रहती है तो गाडरवारा समेत अन्य तहसीलों में भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है।