नरसिंहपुर जिले में कोविंड 19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण की महामारी के फैलाव की रोकथाम की दृष्टि से भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 22 मार्च से संपूर्ण भारत में लॉक डाउन होने से जिला नरसिंहपुर अन्तर्गत भी धारा 144 जाफौ का आदेश पारित है, जिसके पालन कराए जाने एवं जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले की सीमाओं एवं जिले में तैनात पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लगातार डियूटी में तैनात रहकर अथक मेहनत एवं परिश्रम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कार्यरत हैं।
कोराना संक्रमण की रोकथाम हेतु तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वयं कोरोना संक्रमण से बचानें हेतु सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार को विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटैल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह से पुलिस कार्यालय में मुलाकात कर 250 पीपीई किट प्रदान की गयी है। जिन्हे डियूटी में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरण किया जा रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.