Khabar Live 24 – Hindi News Portal

महाभियान के पहले दिन टीकाकरण में नरसिंहपुर ने मारी बाजी, प्रदेश में हासिल किया 14वां स्थान

नरसिंहपुर। कोविड-19 के टीकाकरण के सोमवार से शुरू हुए महाभियान में नरसिंहपुर जिले ने लक्ष्य से 137 फीसद अधिक लोगों को टीका लगाकर कीर्तिमान हासिल किया है। मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर का टीकाकरण में 14वां स्थान रहा।
टीकाकरण महाभियान के पहले दिन जिले के सभ्ाी 116 केंद्रों पर सुबह से ही लोगों में टीका लगवाने के लिए भीड़ देखी गई। इन केंद्रों पर 12 हजार 309 नागरिकों को टीका शाम 6 बजे तक लगाया जा चुका था। शासन द्वारा जिले को 9 हजार टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था। कलेक्टर वेद प्रकाश की पहल पर जिले में 12 हजार 200 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था।

नरसिंहपुर। टीकाकरण केंद्र में सांसद राव उदयप्रताप सिंह पूजन करते हुए।

सोमवार को सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने महाअभियान का शुभारंभ राजमार्ग के आरडीपीएस स्कूल में बने केंद्र का किया। वैक्सीन लगवाने आए नागरिकों को सांसद श्री सिंह ने पुष्प गुच्छ और फल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम राजेश शाह और अन्य अधिकारी मौजूद थे। यहां पहला टीका 75 वर्षीय नर्बदी बाई लांघिया को स्टाफ नर्स विनीता धुर्वे ने लगाया। वैक्सीन लगवाने ग्रामीणों में भारी उत्साह रहा। सीएमएचओ के अनुसार प्रदेश को टीकाकरण में प्रदेश में 14वां स्थान मिला है।

 

नरसिंहपुर। करेली में रास सदस्य कैलाश्ा सोनी, कलेक्टर वेदप्रकाश व अन्य महाअभियान की शुरूआत करते हुए।

करेली में रास सदस्य कैलाश सोनी ने किया शुभारंभ: राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने उत्कृष्ट विद्यालय में महाअभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर वेद प्रकाश, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे। श्री सोनी ने लोगों को शपथ दिलवाई। लोगों ने वैक्सीनेशन के अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। लोगों में वैक्सीनेशन महाअभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया। यहां राज्यसभा सदस्य श्री सोनी, कलेक्टर ने हस्ताक्षर कर इसकी शुरूआत की। सभी अतिथियों ने यहां बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो निकलवाई।

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह कार्यक्रम की शुरूआत के बाद लोगों का टीकाकरण करवाते हुए।

पीजी कॉलेज में विधायक पटेल ने किया पूजन: विधायक जालम सिंह पटेल ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पीजी कॉलेज में बने टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ किया। श्री पटेल ने नरसिंहपुर में एमएलबी स्कूल, नेहरू वार्ड में दादा धूनी वालों के पास सामुदायिक भवन एवं नरसिंह वार्ड सामुदायिक भवन में केंद्रों का मुआयना किया। विधायक ने लोगों को संकल्प दिलाया। कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। परिसर में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, एसडीएम आरएस बघेल, सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार जैन व अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
डोभी में 2 घंटे में ही लग गए सभी डोज: ग्राम डोभी में टीका लगवाने लोगों में खासा उत्साह रहा। यहां जन अभियान परिषद के खंड समन्वयक धर्मेंद्र चौहान के निर्देशन में कोरोना वालेंटियर शिवानी पटेल, शांतनु पटेल ने एक दिन पूर्व से ग्राम में घर-घर जाकर लोगों से इस अभियान में जुड़ने अपील की। जिसका असर यह रहा कि यहां दो घंटे में ही निर्धारित टीके लग गए और कई लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। केंद्र पर सेक्टर प्रभारी डॉ राजकिशोर शर्मा, सुपरवाइजर यशवंत चौहान, एएनएम भगवती पटेल, सुषमा नागेश्वर, डीआईओ उमेश पटेल ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी मेहरा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
मड़ेसुर में डेढ़ घंटे में लगे 70 डोज: ग्राम में प्रेरक के रूप में सरपंच इंद्रेश यादव ने टीकाकरण कार्य की पूजन से शुरूआत की। समाजसेवी रणजीत सिंह यादव द्वारा भी पुष्पार्पण किया गया। उपस्थित लोगों को पटवारी सोनम सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई। मड़ेसुर केंद्र को 100 डोज मिलना थे लेकिन 70 ही मिले जो गांव में टीकाकरण के लिए लोगों को दो दिन से जागरूक करने के कारण महज डेढ़ घंटे में 70 लोगों को टीका लग गया। लोगों की अधिक संख्या के मद्देनजर पुन: अधिकारियों से संपर्क करने के बाद 20 डोज और मिले किंतु वह भी लोगों के वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह के एवज में कम पड़ गए। काफी लोगों को यह कहकर कि आगामी 2-3 दिवस में पुन: केंद्र को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी कहते हुए वापस भेजा गया।

तेंदूखेड़ा। कन्या उमा केंद्र मंे विधायक संजय शर्मा केंद्र का शुभारंभ कर लोगों को टीका लगवाते हुए।

रंागोली-गुब्बारों से सजाए केंद्र, विधायक ने किया पूजन: वैक्सीनेशन महाअभ्ाियान के पहले दिन शासकीय कन्या उमा विद्यालय सेंटर पर विशेष साज सज्जा के साथ रंगोली बनाकर 18 वर्ष के उपर टीका लगवाने आने वाले सभ्ाी लोगो का जोरदार स्वागत किया गया। अभ्ाियान का शुभ्ाारंभ्ा विधायक संजय शर्मा ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक, स्वास्थ्य विभ्ााग के एवं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्शीन लगवाना बहुत ही जरूरी है। लोगों को झिझक मिटानी चाहिए। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इस मौके पर महेेंद्र तिजोड़ी वाले, अजय गुप्ता, ज्ञानचंद जैन, कमलेश पुजारी, किशोर राय, वीरेंद्र मोदी, रवि नामदेव, कीरत पटेल, महेश साहू, पुरूषोत्तम राय, राधेश शर्मा, माधव वर्मा, राहुल अहिंसा सहित सीबीएमओ डॉ. एसपी अहिरवार, सुपवाइजर शफीक कुरैशी, निर्मला बरकड़े, दीपक चौधरी, राजकुमार विश्वकर्मा, राघवेंद्र राजपूत, राजकुमारी लोधी, सरिता धुवे, सव इंजीनियर पवन वघ्ोल, प्रमोद पाली, शरद वैरागी आदि मौजूद रहे।
विकासखंड में 16 सेंटरों में हुआ रिकार्ड वैक्शीनेशन: चांवरपाठा विकासखंड के तहत 16 सेंटर बनाए गए। जिनमें 1280 वैक्शीन का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 1373 लोगों का वैक्शीनेशन किया गया है। जिसमंेतेंदूखेड़ा में 166, डोभ्ाी 108, भ्ाामा 88, विल्थारी 106, मदनपुर 55, ईश्वरपुर 110, पीपरवानी में 53 लोगों को वैक्शीन लगाई गई। वहीं ग्राम बिलहरा में 50, राजमार्ग में 104, डुंगरिया 73, सीहोरा 63, वोहानी 90, चिर्रिया 76, बंदेश्वर 90, गरहा 66, सड़ूमर में 75 लोगों को वैक्शीन लगाई गई।