Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: शराब दुकानें जो खुलीं नशे में चूर हो गया था अनुराग, बीती रात ट्रेन से कटकर मौत

अनुराग सिंह, जीवित अवस्था का फोटो

मिशन कंपाउंड स्थित घर में अनुराग का शव पहुंचाते नगरपालिका के सफाईकर्मी।

नरसिंहपुर। लॉकडाउन में जब तक शराब दुकानें बंद थीं तब तक बहुत सारे लोग नशे से दूर होने लगे थे। इन्हीं में से एक था मिशन कंपाउंड में रहने वाला अनुराग सिंह, जो बीती रात शराब के नशे में ट्रेन से कट गया। ये हृदय विदारक हादसा खमतरा रेल गेट के पास का है। जानकारी के अनुसार अनुराग सिंह 31 वर्ष का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार सुबह रेलकर्मियों ने पटरी पर देखा। रेल गेट पर तैनात कर्मचारियों ने मृतक के पिता  विनोद सिंह को बताया की रात करीब 12 -1 बजे के लगभग किसी मालगाड़ी की चपेट में ये युवक आया था। उनका ये भी कहना था कि युवक अत्याधिक शराब पीये हुए था, उसे उन्होंने पटरी के आसपास झूमते हुए देखा था। अंदेशा जताया जा रहा है कि शराब के नशे में अनुराग को दिशा-दृष्टि भ्रम हो गया हो और वह पटरी पर पहुँच गया। जहाँ आमने- सामने से आ रही किसी मालगाड़ी ने उसके जान ले ली।

शुक्रवार सुबह जब युवक का शव मिशन कंपाउंड स्थित उसके घर लाया गया तो घटनाक्रम ने पीड़ित परिवार को झकझोरकर रख दिया। पूरे मसीही समाज में ग़मगीन माहौल रहा। पूर्व स्टेशन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।

बिजली विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर था अनुराग

बताया जाता है कि लॉकडाउन के पहले अनुराग सिंह एमपीईबी के झिरना स्थित कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। इसके अलावा वह स्टेशन स्थित एक बाइक शोरूम में प्राइवेट नौकरी भी कर चुका था। मृतक अनुराग के पिता विनोद सिंह बिजली विभाग से कुछ समय पहले ही रिटायर हुए हैं। घर में अनुराग के अलावा एक छोटा भाई भी है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे शव आने के बाद परिजन दोपहर को अंतिम संस्कार के लिए डेडवारा मुक्तिधाम पहुंचे।