राशन दुकानों में दिखी लॉकडाउन से निकलने की छटपटाहट, पुलिस कर रही मशक्कत

राज्य शासन के निर्देश पर रोज खुलेंगी दुकानें

0

नरसिंहपुर। ग्रीन जोन वाले प्रदेश के 26 जिलों में लॉकडाउन में सशर्त ढील दी गई है। इसके अंतर्गत 27 अप्रैल से रोजाना राशन दुकानों को खोलने का निर्णय किया गया है। सोमवार को जैसे ही जिला मुख्यालय समेत अन्य तहसीलों की राशन दुकानें खुलीं तो लोग भीड़ में घरों से निकल आए। दुकान पहुँचने पर कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नजर नहीं आया। लोगों में घर से निकलने की छटपटाहट साफ़ देखी गई। हालांकि थोड़ी देर बाद ही राशन दुकानों पर पुलिसकर्मियों का पहुंचना भी शुरू हो गया। इन्होने लोगों से आपसी दूरियां बरकरार रखने की गुजारिश की। अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया।
इन 26 जिलों में मिली है सशर्त ढील की अनुमति
नरसिंहपुर, सीहोर, झाबुआ, नीमच, दतिया, दमोह, पन्ना, भिंड, गुना, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, अशोकनगर, सीधी, सतना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, निवाड़ी, छतरपुर, सीहोर, झाबुआ, नीमच।
यहाँ आंशिक राहत
राजगढ़,अलीराजपुर,आगर मालवा, टीकमगढ़, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, सागर, रायसेन, श्योपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, ग्वालियर।
यहाँ टोटल लॉकडाउन
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खरगोन, मुरैना, बड़वानी, होशंगाबाद, खंडवा, धार, देवास और विदिशा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat