नरसिंहपुर। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड व आइसीयू में डॉ. अमित चौकसे व राव अमन ही ड्यूटी दे रहे हैं, जबकि वरिष्ठ चिकित्सक यहां घुसने से अब तक बचते रहे हैं। सोमवार को अचानक कलेक्टर वेदप्रकाश ने जब यहां दौरा किया तो उनके संज्ञान में ये बात आई। इस पर उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों को फटकार लगाई। उन्हें नियमित रूप से कोविड वार्ड व आइसीयू का निरीक्षण करने की हिदायत दी गई। जिसके फलस्वरूप चिकित्सक यहां राउंड लगाने पहुंचे।
जिला अस्पताल में उपचार कराने वाले कोविड मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को कलेक्टर वेदप्रकाश ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां यहां संचालित फीवर क्लीनिक और आईसीयू वार्ड का औचक निरीक्षण किया। मरीजों के बेहतर इलाज और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं रहना चाहिए। भोजन, पानी, दवाईयां और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। डॉक्टर आईसीयू वार्ड में लगातार राउंड लेते रहें। पैरामेडिकल स्टॉफ सजग रहकर पूरी संवेदनशीलता से सक्रिय रहें।
निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. अनिता अग्रवाल से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने ऑक्सीजन, दवाईयों और अन्य चिकित्सीय सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. अमित चौकसे, डॉ. विजय मिश्रा, डॉ. चौरसिया और स्टॉफ मौजूद रहा।