नरसिंहपुर : नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नेहरु विद्यालय में विविध आयोजन
नरसिंहपुर। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 31 मार्च तक जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विविध स्पर्धाओं के साथ जन-जागरण किया गया। वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभावों को बताते हुए सत्याग्रह के जरिए स्वजनों को नशे से दूर रखने का आह्वान किया।
जिले में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत 31 मार्च तक होने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए बीती 15 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभार में जिला मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया था। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अंजना त्रिपाठी के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान विभिन्न् विभागों के माध्यम से विशेषकर नशे के लिए कुख्यात चिंहित गांवों व सभी संकुलों के छात्रों में जागरूकता लाने के लिए चलाया जा रहा है। नेहरु स्कूल में भी इस सिलसिले में पोस्टर, स्लोगन, भाषण प्रतियोगिताओं समेत लोकगीत गायन का आयोजन किया गया। छात्रों को संबोधन में प्राचार्य डॉ. एके चौबे ने छात्रों को तंबाकू, गुटके, सिगरेट, बीड़ी, शराब व अन्य नशों के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला मास्टर ट्रेनर आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए बच्चों को अपने इर्द-गिर्द के उदाहरण देकर नकली गुटखों के प्रति सचेत किया व अपने स्वजनों को सत्याग्रह के माध्यम से शराब और नशे से दूर करवाने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राजस्व का प्रमुख स्रोत होने के कारण सरकारें शराबबंदी लागू नहीं कर सकतींं। इसलिए समाज को ही स्वयं नशे से दूरी बनानी होगी। सभी कार्यक्रमों का संचालन सीमा दीक्षित ने किया। उन्होंने कहा कि शराब या अन्य नशे स्वास्थ्य के साथ-साथ संपत्ति और सामाजिक सम्मान का विनाश करते हैं। विभिन्न् प्रतियोगिताओं में छात्र राज राजपूत, विनोद केवट, अजय मलाह, शिवांक पटेल, कृष्णा प्रजापति, राहुल लोधी, सरमन ठाकुर, अभिषेक लोधी, शुभम ठाकुर, सुमित साइलवार, विनय मेहरा आदि ने भाग लिया।