Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: सुभाष चौक से अस्पताल तक सड़क पर रंगोली से बच्चों ने दिया नशामुक्ति का संदेश

नरसिंहपुर। नशामुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजनगांधी चौक से सुभाष पार्क चौराहा कंदेली तक किया गया। प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज, एमएलबी स्कूल के विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रंगोली में प्रेरक संदेशों के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।

कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, एसडीएम राधेश्याम बघेल, डीएसपी आकाश अमलकर ने रंगोली का अवलोकन किया और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण अंजना त्रिपाठी, सीएमओ किशन सिंह ठाकुर, यातायात प्रभारी शिशि पांडे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।