Khabar Live 24 – Hindi News Portal

भोपाल : राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियन का शुभारंभ, चयनित खिलाड़ी करेगें नैरोबी वर्ल्ड चम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व 

 

 

भोपाल।   तात्या टोपे स्टेडियम में सोमवार को 18वीं फेडेरेशन कप जूनियर अंडर-20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शुरूआत हुई। पुलिस महानिदेशक  विवेक जौहरी ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना काल में सबसे बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करना एक साहस भरा निर्णय है।  श्री जौहरी ने विभिन्न राज्यों से शामिल हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने कई मायनों में अपना फिटनेस और यहाँ पर की गई व्यवस्थाओं पर भरोसा किया है। श्री जौहरी ने खिलाड़ियों को सभी नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहकर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाँए दी।

 कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त राकेश कुमार पालीवाल ने कहा कि आज इस आयोजन से भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एक मिनी इंडिया दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में यह परम्परा थी कि खेलने के लिए माता-पिता ज्यादा समय नहीं देते थे। पढ़ाई ज्यादा जरूरी होती थी। वर्तमान में माहौल बदल गया है। अब अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिल रहा है।  श्री पालीवाल ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार-जीत से नहीं अपने खेल में उत्कृष्ठतम प्रदर्शन देना आवश्यक है।

कड़ी मेहनत, त्याग और तपस्या सफलता के रहस्य

संचालक, खेल एवं युवा कल्याण  पवन कुमार जैन ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में देशभर के 20 राज्यों के कुल 500 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की टीम में 24 बालक और 15 बालिकाओं सहित कुल 39 खिलाड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा होगें। इस चैम्पियनशिप से चयनित खिलाड़ी 17 से 22 अगस्त को नैरोबी (केन्या) में आयोजित जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगें।