नरसिंहपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति मप्र उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन नवीन जिला न्यायालय परिसर में जिले में किया गया।
नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय, गाडरवारा एवं नगर पालिका नरसिंहपुर व अन्य विभागों के अंतर्गत कुल 25 खंडपीठों का गठन किया गया। इन खंडपीठों के माध्यम से प्रिलिटिगेशन के कुल 296 प्रकरणों का एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से कुल 222 प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी राजीनामे एवं सहमति से निराकरण किया गया। इस प्रकार कुल 518 प्रकरणों का निराकरण किया गया। उक्त प्रकरणों के निराकरण के अधीन कुल 2 करोड़ 60 लाख 99 हजार 417 रूपये की अवार्ड राशि पारित की गई। इसमें कुल 916 हितग्राही लाभांवित हुये।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एवं जिलाबार अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, विशेष न्यायाधीश हितेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुदीप श्रीवास्तव, अपर जिला न्यायाधीश जसवंत सिंह यादव, सुश्री लीना दीक्षित, दिनेश देवड़ा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक बुखारिया व अन्य समस्त न्यायाधीशगण की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला प्राधिकरण द्वारा लगभग 10 माह के पश्चात आयोजित इस लोक अदालत में कोविड- 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी न्यायाधीशगणों, अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए अधिकतम प्रयास करने का आव्हान किया गया।
अध्यक्ष अधिवक्ता संघ जोगिंदर सिंह द्वारा समस्त अधिवक्ताओं की ओर से अधिकतम सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने नेशनल लोक अदालत के ऑफलाइन आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सक्सेना व आभार प्रदर्शन सचिव जिला प्राधिकरण संजय कुमार गुप्ता ने किया।
तहसील स्तरीय गाडरवारा में विधिक लोक सेवा का शुभारंभ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति एवं समस्त न्यायाधीशगण व पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।