कोरोना महामारी से बने संकट की घड़ी में लोकतंत्र सेनानी देंगे 5- 5 हजार

वीडियो कांफ्रेंसिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा

0

करेली। लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संघ के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमे उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी भयावह महामारी से सम्पूर्ण विश्व जूझ रहा है। हमारा देश भी गत एक माह से इससे उबरने के प्रयास में लगा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा कोविड 19 से निपटने जो सफल कदम उठाए जा रहे हैं उसकी सम्पूर्ण विश्व में सराहना हो रही है, इस पर हमें गर्व है। उन्होंने सभी लोकतंत्र सेनानियों से उनके क्षेत्र में कोरोना से निपटने की दिशा में सेनानियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और कहा कि सभी सदस्य पांच-पांच हजार रुपये की राशि अपनी श्रद्धा निधि से मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में प्रदान करें जो उनकी श्रद्धा निधि खाते से काट ली जाएगी। श्री सोनी ने कहा कि जिन सदस्यों द्वारा पूर्व में राशि दी जा चुकी है वे इसकी जानकारी प्रदेश महामंत्री श्री द्विवेदी को दे दें। इस प्रस्ताव पर सभी ने सहमति जताई। सदस्यों द्वारा बैठक में बताया गया कि अनेक जिलों से 1-1लाख रुपये एकत्र कर भेजे गए हैं। श्री सोनी ने कहा कि सभी सदस्य अपने आस पास के जरूरत मंद लोगों की इस संकट की घड़ी में मदद करे। कांफ्रेंसिंग बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, राष्ट्रीय सचिव कोमल छेड़ा, मदन बाथम, प्रांतीय महासचिव सुरेन्द्र द्विवेदी के साथ ही सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।सभी का आभार सुरेश अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यालय सचिव ने जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat