10 मई को होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्थगित
कोविड 19 संक्रमण बना वजह
वर्ष 2020 के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा को 10 मई को सभी राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों में आयोजित किया जाना था। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् यानि एनसीईआरटी ने एनटीएसई स्टेज 2 के स्थगित करने से सम्बन्धित नोटिस सोमवार को जारी किया। एनसीईआरटी द्वारा जारी ऑधिकारिक सूचना के अनुसार नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन स्टेज 2 परीक्षा को पूरे देश में फैली कोरोना (कोविड-19) महामारी के चलते टाल दिया गया है। परिषद् द्वारा परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी। इस सम्बन्ध में परिषद् ने छात्रों से अपने राज्य के सम्बन्धित अधिकारी से संपर्क करने की अपील की है।बता दें कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 पहले चरण यानि स्टेज 1 की परीक्षा का आयोजन 3 नंवबर 2019 को किया गया था। स्टेज 1 के परिणामों की घोषणा राज्यों द्वारा पहले ही की जा चुकी है। चयन प्रक्रिया के अगले चरण के अंतर्गत स्टेज 2 की परीक्षा का आयोजन एनसीईआरटी द्वारा किया जाना था।