नरसिंहपुर: फर्जी नाम से कृषि का इकरारनामा कर ऐंठे आठ लाखे, नटवरलाल पिता-पुत्र गिरफ्तार, एक फरार 

0

 

नरसिंहपुर/गाडरवारा। नटवरलाल पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों में भेजा है। आरोप है कि फर्जी नाम से इन्होंने एक कृषि भूमि का इकरारनामा कर सालीचौका के एक व्यकि्त से आठ लाख रुपये ऐंठ लिए थे। एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सौरभ राय पिता नारायण राय निवासी सालीचौका ने ग्राम अमाड़ा निवासी राकेश साहू, बैनी प्रसाद पटेल, रामलाल साहू के विरुद्ध जमीन के विक्रय करने के लिए फर्जी कूटरचित कृषि भूमि के दस्तावेज दिखाकर फर्जी इकरारनामा कर आठ लाख रुपये हड़पने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रकरण में सालीचौका पुलिस ने जब जांच शुरू की तो असलियत उजागर हो गई। पंजीयक कायरलय गाडरवारा से इकरारनामा की सत्य प्रतिलिपि प्राप्त की तो पता चला कि इकरारनामा फर्जी तरीके से किया गया है। ये धोखधड़ी वर्ष 2019 में की गई थी।

पुलिस ने आरोपी राकेश साहू और उसके पिता रामलाल साहू के अलावा बेनी प्रसाद लोधी पर धोखाधड़ी करने, फर्जी दस्तावेज किसान इकरारनामा करने पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 एवं 34 धाराएं लगाकर मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा फरार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat