कोंकण अभ्यास : नौसैन्य अभ्यास में हेलीकाप्टरों और फाल्कन इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर विमानों ने हिस्सा लिया

0
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(5)A3MI.jpeg

आईएनएस ताबर और एचएमएस वेस्‍टमिन्स्टर के बीच कोंकण अभ्यास 2021 इंग्लिश चैनल में 16 अगस्त को आयोजित किया गया। इस नौसैन्य अभ्यास में दोनों पोतों के सभी हेलीकाप्टरों और फाल्कन इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर विमानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान समन्वित पनडुब्बी रोधी कार्यप्रणालियों, गोलीबारी अभ्यास, संयुक्त समुद्री मानचित्र संकलन, युद्ध विन्यास कौशल और समुद्र में पुनःपूर्ति सहित कई प्रकार के युद्धाभ्यास आयोजित किए गए।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(6)PIHF.jpeg
इससे पहले बंदरगाह में आयोजित कई पेशेवर गतिविधियों के साथ-साथ कोंकण अभ्यास 2021 ने आपसी पारस्परिकता को सशक्त किया तथा दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच मित्रता के घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने में सहायता की है।

 

***

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat