किस निर्दयी ने फेंका था कचरे में नवजात, पता लगाने में जुटी पुलिस
नरसिंहपुर। मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर किस निर्दयी मां-बाप ने अपने नवजात शिशु को कचरे के ढेर में फेंका था। इसका पता लगाने चीचली थाना क्षेत्र की पुलिस बगलई गांव में पूछताछ में लगी है। चीचली से 7 किमी दूर ग्राम बगलई में गांव और खेतों से लगे एक कचरे के ढेर में बीती 31जनवरी को एक नवजात शिशु का शव मिला था। जिसकी सूचना ग्राम कोटवार द्वारा पुलिस को देने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। लेकिन अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा सकी है कि मृत शिशु को किसने फेंका था और शिशु को जीवित फेंका गया था कि मृत हालत में डाला था।
चीचली थान क्षेत्र के ग्राम बगलई में कचरे में मिले नवजात के शव मामले से गांव में सनसनी का माहौल है। ग्रामीण भी कुछ कहने से बच रहे हैं कि शिशु का शव कहां से आया। पुलिस ग्रामीणों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम कोटवार के जरिए पतासाजी में लगी है कि आखिर नवजात का शव कहां से कचरे के ढेर में पहुंचा होगा। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस यदि बारीकी से जांच करे तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि गांव में किसके यहां प्रसव हुआ था और कहां से शव कचरे के ढेर तक पहुंचा होगा। चीचली थाना प्रभारी का कहना है कि गांव में नवजात के संबंध में जानकारी जुटाने प्रयास किया जा रहा है। ग्राम कोटवार से मिली सूचना के बाद मामला कायम कर लिया गया है। जिस स्थान पर कचरे के ढेर में शव मिला था वह जगह गांव के बीच भी नहीं है, आसपास कुछ मकान ही बने हैं और पास से ही खेत लगे हैं। जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि नवजात को किसके द्वारा फेंका गया। नवजात मृत हालत में मिला था और उसके शरीर पर किसी तरह से चोट के निशान भ्ाी नहीं थे और न ही शव को कोई नुकसान हुआ था। इससे आशंका है कि शव अधिक पुराना नहीं था।