Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : नवोदय विद्यालय की चयन सूची को लेकर अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर। नवोदय विद्यालय की चयन सूची में नई व्यवस्था से आहत अभिभावकों ने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने उच्च न्यायालय समेत नवोदय विद्यालय समिति के आदेश आदि की प्रतिलिपि भी संलग्न की गई है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए सितंबर 2019 में प्रवेश प्रक्रिया जब शुरू हुई थी तब पिछड़ा वर्ग के कोटे का कोई प्रावधान नहीं था। इसके बाद 25 जून 2020 को अचानक केंद्रीय सूची में ओबीसी कोटा जोड़ दिया गया। इसका नतीजा ये रहा कि वर्ष 2021 में बहुत से विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में एडमिशन नहीं हो सका है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नवोदय प्रवेश परीक्षा 2020 में उनके बच्चों का चयन हुआ है लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर उनका प्रवेश अभी तक लंबित है। इसकी वजह बताते हुए कहा गया कि आवेदक कौरव जाति के हैं जो कि केंद्रीय ओबीसी की सूची में नहीं आते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के संदर्भ में ओबीसी आरक्षण का प्रावधान आदेश 25 जून 2020 को आया है, जबकि प्रवेश परीक्षा 2020 की प्रक्रिया सितंबर 2019 से ही प्रारंभ हो चुकी थी। जब तक विद्यालय में प्रवेश के लिए कोई ओबीसी कोटा नहीं था और न ही परीक्षा के दिशा-निर्देशों में आरक्षण की शर्त थी। ज्ञापन में कलेक्टर से आग्रह किया गया कि बच्चों को प्रवेश चयन सूची के आधार पर इस शर्त पर दिलाने की कृपा की जाए कि भविष्य में इन्हें ओबीसी का कोई अन्य लाभ न दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में रामकुमार पटेल, रमाकांत, शैलेंद्र कौरव, शिवकुमार, नीरज कौरव, राममोहन कौरव आदि शामिल थे।