Khabar Live 24 – Hindi News Portal

विदेशी इलाज को देखकर नरसिंहपुर के नीरभ मानसाता ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बनाई 100 फेस शील्ड

नरसिंहपुर। कौन कहता है आसमां में सुराग नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। कविवर गोपालदास बैरागी की ये शायद पंक्तियाँ नीरभ मानसाता जैसे रचनात्मक, उत्साही युवाओं के लिए लिखी गई थी। जो हालातों के आगे बेबस बैठने के बजाय अपने जूनून से हालतों को ही बदलने की क्षमता रखते हैं। कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के दिन-रात अस्पतालों में सेवा दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने नीरभ मानसाता ने घर पर रहकर कुछ ऐसा कर दिया है, जो हर युवा और समाज के लिए प्रेरक है। नीरभ ने स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा के लिए यूट्यूब की मदद से उच्च क्वालिटी की करीब 100 फेस शील्ड तैयार की है। जिसे नीरभ ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंपा है। आगे भी ये इसी तरह की और फेस शील्ड तैयार कर रहे हैं।

बुलेटिन में शील्ड का जिक्र न होता देख आया विचार

बाजार में कीमत 120 रुपए, निर्माण पर खर्च आया मात्र 8 रुपए

क्या है फेस शील्ड

स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए नीरभ द्वारा निर्मित फेस शील्ड।

कलेक्टर भी हुए प्रभावित

परिवार का समाजसेवा से है पुराना नाता