नीरज चौपड़ा ने रचा इतिहास, ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
Khabar Live 24
टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों में शनिवार को नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक इवेंट में गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिला कर इतिहास रच दिया। नीरज का दूसरा थ्रो 87.58 मीटर का था और उनका यह प्रयास उन्हें गोल्ड मेडल दिलाने के लिए काफी रहा। नीरज इसी के साथ ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। नीरज की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई दी है। टोक्यो ओलंपिक में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है और अब पदकों की कुल संख्या 7 हो गई है, जिसमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।