Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नीरज चौपड़ा ने रचा इतिहास, ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों में शनिवार को नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक इवेंट में गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिला कर इतिहास रच दिया। नीरज का दूसरा थ्रो 87.58 मीटर का था और उनका यह प्रयास उन्हें गोल्ड मेडल दिलाने के लिए काफी रहा। नीरज इसी के साथ ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। नीरज की इस  उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई दी है। टोक्यो ओलंपिक में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है और अब पदकों की कुल संख्या 7 हो गई है, जिसमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।