नवीन कृषि अधिनियम को लेकर विपक्षी दलों द्वारा किसानों में अनावश्यक भ्रम फैलाया जा रहा है- कैलाश सोनी
भाजपा कार्यालय में संगोष्टि संपन्न
नरसिंहपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी. अभिलाष मिश्रा की अध्यक्षता में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के आतिथ्य में मण्डल अध्यक्ष मनीष ठाकुर द्वारा नरसिंहपुर नगर मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओ की संसद द्वारा पारित नवीन कृषि अधिनियमों के संबंध में जिला भाजपा कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये सांसद कैलाश सोनी ने बताया कि सभी नवीन कृषि अधिनियम किसानों के लिए मुक्त बाजार उपलब्ध करायेंगे और किसानों को यह अधिकार प्रदान करेंगे कि वह अपनी फसल का स्वयं दाम तय कर सकें इससे किसान अपने मनमुताबिक सौदे भी तय कर सकेगा और वोबनी के पहले तय किये गये सौदे को अपने फायदे का ना होने की स्थिति में सौदे को खत्म भी कर सकेगा और अपनी फसल को अपनी इच्छानुसार विक्रय कर सकेगा। विपक्षी दलों द्वारा किसानों में अनावश्यक भ्रम जानबूझकर फैलाये जा रहे हैं। मण्डी व्यवस्था पूर्व की भांति चलती रहेगी और न्यूनतम समर्थन मूल्य व्यवस्था भी यथावत जारी रहेगी बल्कि यदि किसान वोबनी के पूर्व तयशुदा मूल्य पर व्यापारी को अपनी फसल विक्रय कर देता है और उसके विक्रय मूल्य तथा व्यापारी द्वारा उस फसल को विक्रय किये गये मूल्य में अंतर आता है तो व्यापारी द्वारा विक्रय किये गये मूल्य और किसान के फसल विक्रय मूल्य में अंतर की 50 प्रतिषत राषि किसान को प्राप्त होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी. अभिलाष मिश्रा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताआंे से विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी का तथ्यपरक जबाव देते हुये किसानांे और नागरिकों को वास्तविक जानकारी से अवगत कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर नीलकमल जैन, अवधेष शर्मा, कमलेष कौरव, सुदर्षन वैद्य, संतोष चैकसे, ध्रुव चैरसिया, विनोद महोविया, चिपिन गोयल, संदीप नेमा, राकेष चैरसिया, दीपेष तिवारी, अरविंद नोरिया, शालिगराम राजपूत, कृष्णा साहू, नितिन साहू, संतोष साहू, घनष्याम सरवैया, राजू खान, प्रवीण झारिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन जया शर्मा द्वारा किया गया।