नरसिंहपुर। नरसिंहपुर की नई जिला व सत्र न्यायाधीश के रूप में छिंदवाड़ा से पदोन्न्त होकर आईं आशा गोधा ने गुरुवार को अपना पदभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं। मूलत: टीकमगढ़ की रहने वालीं श्रीमती गोधा इसके पहले छिंदवाड़ा में फैमिली कोर्ट की बतौर जज तैनात थीं। सिविल सेवा 1990 बैच श्रीमती गोधा की यह अपने सेवाकाल के दौरान 11वीं पोस्टिंग है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के विभिन्न् जिलों में बतौर जज सेवाएं दी हैं।
नरसिंहपुरवाले ये छोटा सा काम कर शादी में बैंड-शहनाई बजवाने की हसरत कर सकेंगे पूरी
जिला व सत्र न्यायाधीश आशा गोधा ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता केसों की पेंडेंसी को खत्म करने के साथ कोविड 19 से एडवोकेट्स, याचिकाकर्ताओं व अन्य सभी का बचाव करना होगा। फिलहाल अर्जेंट हियरिंग और फाइनल हियरिंग ही कोर्ट में होगी। इसके अलावा विधिक सहायता शिविर का आयोजन कर नालसा, सालसा, मीडिएशन पर उनका खासा फोकस रहेगा। श्रीमती गोधा ने बताया कि जिला न्यायालय की नई बिल्डिंग तैयार हो चुकी है। उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द नई बिल्डिंग से कामकाज शुरू कराया जा सके।
https://www.khabarlive24.in/sub-registrar-news-narsinghpur/