स्मार्टफोन को बनायें अलादीन का चिराग, हुक्म दें और पाएं हर सवाल का जवाब
गूगल असिस्टेंट ने एक्टिवेट किये तीन नए फीचर
- यदि आपको जानना हो की आज के भाव में 949 या अन्य अंकों में डॉलर की रुपए में क्या वैल्यू है, आप हिंदी से अन्य भाषा का अनुवाद त्वरित चाहते हैं, या फिर कहीं सफर के दौरान मंजिल कितनी दूर है, ये पता करना चाहते हैं तो अब आपको गूगल पर सर्च करने की जरुरत नहीं। अब आप ये काम गूगल असिस्टेंट की मदद से कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ सवाल करना होगा। अलादीन के जिन्न की तरह गूगल असिस्टेंट आपका हुक्म मानते हुए हर समस्या का समाधान आपके सामने पल भर में पेश कर देगा।
गूगल असिस्टेंट को एक्टिव कैसे करें?
– गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने से पहले आपको गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करना होगा।
– गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए फोन को अनलॉक करें।
– इसके बाद होम बटन को थोड़ी देर दबाकर रखें और ओके गूगल कहें या हे गूगल कहें।
– इसके बाद राइट साइड में दिख रहे एक्सप्लोर के आइकन पर क्लिक करें।
– अब राइट साइड में ही ऊपर की ओर मौजूद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
– अब सेटिंग्स से असिस्टेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
– इसके बाद अपने फोन का चुनाव करें।
– इसके बाद Get Started पर क्लिक करके गूगल अस्सिटेंट को ऑन करें।
ये हैं खूबिया
गूगल असिस्टेंट चुटकियों में बड़ा-से-बड़ा कैलकुलेशन कर सकता है। उदाहरण के लिए यदि आप यह जानना चाहते हैं कि 19000 माइल्स में कितने किलोमीटर होते हैं या फिर 949 डॉलर्स में कितने रुपये होते हैं तो इसके लिए आपको सर्च करने की जरूरत नहीं है। गूगल असिस्टेंट आपके इन सवालों का जवाब आसानी से दे सकता है। बस, आपको हे गूगल बोलकर अपने सवाल पूछने हैं। इसके बाद सेकेंडों में आपके सामने जवाब होंगे।
वाक्य बोले अनुवाद पाएं
सभी लोगों को सभी भाषाओं की जानकारी नहीं होती। ऐसे में कई बार हमें किसी भाषा का अपनी भाषा में अनुवाद करना होता है। गूगल असिस्टेंट इसमें आपकी मदद कर सकता है। आप गूगल असिस्टेंट से किसी भाषा को कोई वाक्य बोलकर हिन्दी या किसी अन्य भाषा में अनुवाद करा सकते हैं।
ट्रैफिक अपडेट
घर से कहीं भी जाने से पहले ट्रैफिक का ख्याल आता है। वैसे तो गूगल मैप्स भी ट्रैफिक के बारे में जानकारी देता है लेकिन ट्रिफिक अपडेट के लिए आप गूगल असिस्टेंट की भी मदद ले सकते हैं। उदाहरण के लिए आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं कि भोपाल विधानसभा, जबलपुर रेलवे स्टेशन, डमरू घाटी, परमहंसी गंगा आश्रम आदि जगह पहुँचने में कितना वक्त लगेगा। इसके बाद गूगल असिस्टेंट ट्रैफिक अपडेट के साथ आपको रास्ता बताएगा।