शेढ़ नदी के टोनघाट पर 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाने विभिन्न् स्थानों से लोग पहुंचेंगे। साथ ही यहां करीब एक सप्ताह तक सैलानियों की भ्ाीड़ बने रहने का अनुमान है। शेढ़ नदी का यह घाट कई वर्षों से सैलानियों-पर्यटकों के लिए बेहतरीन पिकनिक स्पाट के रूप में आर्कषित करता रहा है। वन विभाग ने अब यहां सुविधाओं का विस्तार भी कर दिया है जिससे यहां तक आने में लोगों को न तो कोई परेशानियां होगी और न ही सुविधाओं की कमी खलेगी। वन परिक्षेत्र सहायक आइडी राय ने बताया कि वन मंडल अधिकारी महेंद्र कुमार, एसडीओ प्रदीप खत्री के मार्गदर्शन में टोनघाट पर सुविधाओं का विस्तार करने कार्य किया गया है। जिसमें मुरम रोड बनाकर घाट पर ग्रिल लगाई गई है। पर्यटकों को बैठने के लिए बेंच लगा दी गई हैं और सुलभ शौचालय भी बनाया गया है ताकि गंदगी न फैले। घाट के पास ही छायादार स्थान बनाया हैं जहां बैठकर पर्यटक पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। यहां पर्यटन विभाग से भी करीब 25 लाख की लागत से कार्य प्रस्तावित हैं।
पुलिस के साथ वन अमला करेगा निगरानी: टोनघाट पर होने वाली भीड़ के दौरान पुलिस व वन विभाग का अमला भी तैनात रहेगा। जिससे घाट के सैर सपाटे दौरान कोई अप्रिय स्थिति न बने और वनक्षेत्र को भी नुकसान न हो। वन विभाग का कहना है कि टोनघाट पर जो भी तत्व अवैधानिक कार्य करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रोजगार की बढ़ेंगी संभ्ाावना- टोनघाट पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से ग्राम में भी लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगीं। बाहर से लोगों की आवाजाही होगी तो स्थानीय व्यापारियों को फायदा मिलेगा। साथ ही गांव की नई पहचान बनेगी। बरहटा में ही पांडव मठ हैं जहां जैन धर्म से संबंधित प्राचीन प्रतिमाएं हैं और यह स्थान भी सरंक्षित क्षेत्र घोषित है। टोनघाट आने वाले लोगांे को पांडव मठ देखने का मौका भ्ाी मिलेगा।