निकिता तोमर हत्याकांड : तौसीफ और रेहान दोषी करार, सजा पर फैसला 26 को
हरियाणा के फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड में बुधवार को फास्ट ट्रैक अदालत ने आरोपी तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया है। वहीं इस केस के तीसरे आरोपी अजरू को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। अब 26 मार्च को सजा पर बहस होगी। इस मामले में अदालत ने तीन में से दो आरोपियों को दोषी घोषित करते हुए तीसरे आरोपी अजरुद्दीन को बरी कर दिया। अजरुद्दीन पर तौसीफ और रेहान को हथियार उपलब्ध कराने के आरोप थे। अब 26 मार्च को दोषियों की सजा पर बहस होगी।
मालूम हो कि मेधावी छात्रा निकिता को तौसीफ ने अपने साथी के साथ मिलकर पिछले साल 26 अक्तूबर को सरेआम गोल मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस दौरान निकिता की एक सहेली भी उसके साथ थी।