Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: यादव कालोनी की महिलाओं-बच्चों ने एसपी से लगाई गुहार- निलंबित शिक्षक से मोहल्ला परेशान, झूठे मामलों में फंसाने की दे रहा धमकी

नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंचीं यादव कॉलोनी की महिलाएं, पुरुष व बच्चे।

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय की यादव कालोनी में गली नंबर 7 की महिलाओं समेत मोहल्ले के करीब आधा सैकड़ा लोग मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अनुसूचित जाति के एक युवक की शिकायत करते हुए बताया कि वह आए दिन महिलाओं से अभद्रता कर छोटे-छोटे बच्चों को गाली देता है। विरोध करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जिला मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे से मुलाकात के दौरान महिलाओं ने बताया कि यादव कालोनी की गली नंबर 7 में संतोष चौधरी नाम का युवक रहता है। पूर्व में भी उसके खिलाफ थाने में शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। वह आए दिन महिलाओं से अभद्र व अनैतिक व्यवहार करता रहता है। उनके घरों के बाहर खेलने वाले छोटे-छोटे बच्चों को बेवजह गालियां देता है। इससे मोहल्ले में महिलाओं-बच्चों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने बताया कि बीती 25 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे स्थानीय निवासी प्रीतम पिता स्व. जगदीश प्रसाद रजक की मोटरसाइकल घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान संतोष पिता हरिराम चौधरी 37 वर्ष अपनी कार लेकर आ रहा था। उसने मोटरसाइकल खड़ी देख गालियां दी। यह देख जब मोहल्लेवासियों ने विरोध किया तो उसने वीडियो चालू कर दिया, जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। महिलाओं ने बताया कि संतोष आए दिन मोहल्लेवासियों को हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित करता रहता है। जिससे मोहल्ले में भय का माहौल है। आरोप है कि पूर्व में भी इसने निर्दोष गरीब-मजदूर वर्ग के लोगों पर झूठे मामले में फंसाया है। सामान्य की घटनाओं पर ये शिकायत करने हरिजन थाने चला जाता है। शिकायत में बताया गया कि सरकारी विद्यालय में पदस्थ संतोष चौधरी अपने इसी स्वभाव के कारण पिछले दो साल से निलंबित चल रहा है। पुलिस अधिकारी से मोहल्लेवासियों ने उक्त आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत में कहा गया कि आरोपित ने राजाराम बंजारा, तुराब खान, सुनील ठाकुर, रामलाल रजक, भवानी सिंह पटेल, किरण रजक, सविता सेन, रेखा सोनी, वंदना सेन, बबलू खान, मदन कहार आदि के साथ झगड़ा कर उन्हें गालियां दी। इन्हें झूठे जातिगत मामले में फंसाने की धमकी दी है।