Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बरमान में 8 फरवरी को नर्मदा जयंती पर सांस्कृतिक संध्या “निर्झरणी महोत्सव” का होगा आयोजन


नरसिंहपुर. नर्मदा जयंती पर 8 फरवरी को सायं 6.30 बजे से बरमान घाट पर नर्मदा तट के समीप सांस्कृतिक संध्या “निर्झरणी महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। पवित्र माँ नर्मदा के प्रति धन्यता के इस “निर्झरणी महोत्सव” का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन आवश्यक होगा।
इस अवसर पर नर्मदा केन्द्रित नृत्य नाटिका उज्जैन की सुश्री कीर्ति प्रमाणिक एवं साथी प्रस्तुत करेंगे। भक्ति गायन बालाघाट की सुश्री मुस्कान चौरसिया एवं साथी करेंगे। नर्मदा केन्द्रित लोक गायन सागर के आशीष श्रीवास्तव एवं साथी प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर “जीवन रेखा” व “राग ऑफ रिवर नर्मदा” फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसकी परिकल्पना, छायांकन एवं निर्देशन राजेन्द्र जांगले का है।
इस सिलसिले में कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले लोगों के सेनेटाईजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, ताप परीक्षण संबंधी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।