नरसिंहपुर: जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तैयारियां पूर्ण
नरसिंहपुर। जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान को लेकर निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इन व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने बुधवार को लिया। जिले के मतदान केन्द्रों पर तैनात होने वाले मतदान दलों को 16 नवम्बर को कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में सुबह 7 बजे से सामग्री का वितरण प्रारंभ होगा। सभी मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे। मतदान दल में चार सदस्य हैं। सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा की व्यवस्था के लिए सीएपीएफ की 9 कंपनी तैनात की गई हैं।
जिले में कुल 8 लाख 49 हजार 466 मतदाता, जिनमें 4 लाख 37 हजार 967 पुरूष, 4 लाख 11 हजार 483 महिला एवं 16 अन्य मतदाता शामिल हैं। इनमें 118- गोटेगांव के तहत एक लाख 11 हजार 89 पुरूष, एक लाख 5 हजार 370 महिला व चार अन्य मतदाता समेत कुल दो लाख 16 हजार 463 मतदाता, 119- नरसिंहपुर में एक लाख 18 हजार 683 पुरूष, एक लाख 13 हजार 262 महिला व 5 अन्य मतदाता समेत कुल दो लाख 31 हजार 950 मतदाता, 120- तेंदूखेड़ा में 97 हजार 581 पुरूष, 90 हजार 765 महिला व 3 अन्य मतदाता समेत कुल एक लाख 88 हजार 349 मतदाता और 121- गाडरवारा में एक लाख 10 हजार 614 पुरूष, एक लाख दो हजार 86 महिला व 4 अन्य मतदाता समेत कुल दो लाख 12 हजार 704 मतदाता हैं।
जिले की चारों विधानसभा में कुल 963 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 734 सामान्य मतदान केंद्र व 228 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। इनमें 118- गोटेगांव में 254 मतदान केंद्र बनाये हैं, जिसमें 193 सामान्य व 61 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। 119- नरसिंहपुर में कुल 258 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें 204 सामान्य मतदान केंद्र व 54 संवेदनशील मतदान केंद्र, 120- तेंदूखेड़ा कुल 222 मतदान केंद्रों में से 165 सामान्य मतदान केंद्र व 57 संवेदनशील मतदान केंद्र और 121- गाडरवारा में कुल 229 मतदान केंद्रों में से 173 सामान्य मतदान केंद्र व 56 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।