Tokyo Paralympics: ऊंची कूद स्पर्धा में निषाद कुमार को सिल्वर, विनोद कुमार ने जीता कांस्य
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के निषाद कुमार ने देश को दूसरा पदक दिलाया है। ऊंची कूद खिलाड़ी निषाद कुमार ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। महिला टेबल टेनिस क्लास 4 फाइनल मुकाबले में भारत की भाविना पटेल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भाविना ने सेमीफाइनल में झांग मियाओ को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था। भाविना पटेल देश की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी थी जो पैरालंपिक्स में फाइनल तक पहुंचीं। वहीं, पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में निषाद कुमार ने रजत पदक जीता। इसके कुछ ही देर के बाद पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ-52 फाइनल स्पर्धा में विनोद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर देश की झोली में तीसरा पदक डाला।