नरसिंहपुर: तुलसी मानस भवन में निशुल्क नेत्र शिविर 11 जुलाई को
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। आयुष्मान भारत योजना एवं राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत दादा वीरेन्द्र पुरीजी नेत्र संस्थान भारत विकास परिषद द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर 11 जुलाई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तुलसी मानस भवन सदर मढिय़ा के पास आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि नेत्र शिविर में लोगों की निशुल्क जांच होगी एवं जो व्यक्ति मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पात्र होंगे उन्हें पूर्णत: निशुल्क जबलपुर ले जाकर ऑपरेशन कराया जायेगा। वहां पर भोजन, दवा एवं ठहरने की सभी व्यवस्थाएं निशुल्क रहेंगी एवं 13 जुलाई को जबलपुर से नरसिंहपुर छोड़ा जावेगा। भारत विकास परिषद ने अपील की है कि जो भी लोग नेत्र शिविर में जांच कराना चाहते हैं वे आधार कार्ड की प्रति साथ लायें और कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें।