नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर जिले की सीमाएं सील हो चुकी हैं। चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा है। बावजूद इसके जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सेनापति यानी कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। इसके मद्देनजर वे अब रात के अंधेरे में भी जिले के अंतिम छोर पर औचक निरीक्षण करने पहुँच रहे हैं। मंगलवार देर रात दीपक-गुरु की जोड़ी ने अचानक झाँसीघाट चेकपोस्ट पर पहुंचकर इस बात की पड़ताल की कि, कहीं कोई जबलपुर पुलिस को चकमा देकर नरसिंहपुर में तो प्रवेश तो नहीं कर रहा है।
मंगलवार रात करीब 11.30 बजे झाँसीघाट पहुंचे दोनों अधिकारियों ने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों से दिनभर के हालातों का जायजा लिया। उन्हें अत्यंत चौकस रहने निर्देशित किया। यहां करीब एक घंटे रुकने के बाद दोनों अफसरों ने वापसी की। कलेक्टर और एसपी ने जिला मुख्यालय से झाँसीघाट तक 55 किमी के सफर के दौरान गोटेगांव समेत विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों से हालातों का जायजा लिया। इन्होंने लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने मातहतों को निर्देशित किया।