नई दिल्ली। वाइस एडमिरल ए के चावला पीवीएसएम,एवीएसएम,एनएम,वीएसएम,एडीसी,फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ,दक्षिणी नौसैनिक कमान(एसएनसी)ने भारत के राष्ट्रपति की ओर से यहां कोच्चिं नौसेना अड्डे पर 25 सितंबर को नौसेना अलंकरण समारोह में बहादुर नौसेना कर्मियों को वीरता एवं गैर वीरता पदक (गणतंत्र दिवस-2020 पर घोषित) प्रदान किए। इनके अलावा उन कर्मियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया,पेशेवर उपलब्धियां हासिल कीं, उच्चस्तरीय उल्लेखनीय सेवा की और सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर चार नौसेना मेडल(वीरता), दो नौसेना मैडल (ड्यूटी के प्रति समर्पण), चार विशिष्ट सेवा मेडल (लंबे समय तक वीरता का परिचय देना) समेत कुल दस पदक प्रदान किए गए। इस अवसर पर कमांडर इन चीफ ने एक जीवन रक्षा पदक-मेडल (साहसिक कार्य एवं आत्म बलिदान के लिए) के साथ साथ पिछले एक वर्ष में असाधारण सेवा के लिए एशोर यूनिट (प्रतिष्ठान) एवं एफ्लोट यूनिट(जहाज़)को वर्ष 2020-21 के लिए यूनिट साइटेशन दिए जाने की घोषणा की।
अलंकरणों का विस्तृत विवरण इस प्रकार हैः
नौसेना मैडल (वीरता)
- कमांडर शैलेंद्र सिंह
- कमांडर विक्रांत सिंह
- लेफ्टिनेंट कमांडर रवीन्द्र सिंह चौधरी
- लीडिंग सीमैन सुशील कुमार
नौसेना मैडल (ड्यूटी के प्रति समर्पण)
- कोमोडोर एमपी अनिल कुमार
- कोमोडोर गुरचरण सिंह
विशिष्ट सेवा मेडल
- रियर एडमिरल तरुण सोब्ती
- कोमोडोर अजीत वी कुमार
- कोमोडोर आर रामकृष्णन अय्यर
- कैप्टन के निर्मल रघु
जीवन रक्षा पदक
- चीफ पैटी ऑफिसर,मुकेश कुमार
यूनिट साइटेशन
- एशोर यूनिट -आईएएस चिल्का(प्रतिष्ठान)
- अफ्लोट यूनिट -आईएनएस सुजाता (जहाज़)