जिले में नही चली एक भी बस, टैक्स माफी और किराया बढ़ने पर ही शुरू करेगें बस, बस आपरेटर्स एसोसिएशन अपनी मांगों पर अडिग
नरसिंहपुर। शुक्रवार रात टैक्स माफी की घोषणा के बाद भी शनिवार को जिले में एक भी बस सड़कों पर नहीं दौड़ी। न ही कोई यात्री ही बस स्टैंड पर कहीं की यात्रा के लिए पहुंचा। बस ऑपरेटर्स के अनुसार मुख्यमंत्री की घोषणा मात्र काफी नहीं है। उन्हें टैक्स माफी का लिखित आदेश चाहिए, इसके साथ ही जब तक किराए में 25 से 30 फीसद किराए में बढ़ोतरी नहीं होती है, तब तक बसों का संचालन संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री द्वारा मार्च से अगस्त तक रोड टैक्स माफ करने और सितंबर का टैक्स आधा देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद लग रहा था कि शनिवार से घरेलू रूट की बसें शायद शुरू हो जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके चलते जिला परिवहन विभाग में पंजीकृत करीब 500 छोटी ण्बड़ी बसों में से एक भी सड़क पर नहीं दौड़ीं।