Khabar Live 24 – Hindi News Portal

एक भी सैंपल पॉजीटिव नहीं

khabarlive24.in

 

नरसिंहपुर/ जिले में 15 अप्रैल तक सर्दी खांसी की ओपीडी संख्या में कुल 10 हजार 241 मरीजों की जांच की गई, जिसमें कोरोना के संक्रमण के 2512 संदिग्ध केस जांचे गये तथा 2454 मरीजों को होम कोरंटाइन में भेजा गया। जिले में कुल 21 मरीजों को अस्पताल में आईसोलेशन व 72 मरीजों को शासकीय कोरंटाइन में किया गया। जिले में भारत शासन की गाईडलाईन अनुसार कोविड- 19 के कुल 29 सेम्पल लिये गये। जांच उपरांत 20 नेगेटिव व 5 रिजेक्ट किये गये हैं। चार की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिले में वर्तमान में किसी मरीज का सैंपल पॉजीटिव नहीं पाया गया।

इसी तरह क्यूआरटी के तहत 14 अप्रैल तक कुल 5119 मरीज हैं, जिसमें 53 संदिग्ध व 10 मरीजों को रेफर किया गया है एवं 4927 मरीजों का होम ट्रीटमेंट किया जा रहा है।