Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मध्यप्रदेश में अब 26 जिले कोरोना की चपेट में, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 938 हुई

मप्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब 26 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बुधवार को अलीराजपुर और आगर मालवा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुड़ा भवन द्वारा 15 अप्रैल 2020 (शाम 6:00 बजे तक) को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 938 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा सैंपल की जांच की गई जिसमें से 197 पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे ज्यादा संख्या है इंदौर में 133 है। पहली बार आगर मालवा और अलीराजपुर में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ मध्य प्रदेश के 26 जिलों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
मध्य प्रदेश की स्थिति आंकड़ों में