नरसिंहपुर। सागर जिले के दीपक तिवारी के कारण तीन-चार दिन पहले बरमान लॉकडाउन हुआ था। अब उसी सागर जिले की एक युवती ने बरमान के समीपी बगदरी गांव को लॉकडाउन करा दिया है। इसके साथ ही गांव के पांच लोग संदिग्ध हो गए हैं। इनमें 2 बच्चे, एक दंपती और एक युवती शामिल है। जानकारी के अनुसार सुरखी थाना के ग्राम मोहासी में इंदौर से आई एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बरमान चौकी प्रभारी ओपी शर्मा ने बताया कि ग्राम बगदरी निवासी शंकर पटेल अपनी पत्नी, दो बच्चों व साली के साथ 13-14 मई को आया था। वह जिस पिकअप में सवार था उसी में मोहासी निवासी युवती और अन्य लोग सवार थे। जिले में आने पर शंकर और उसके परिवार की जांच कर होम क्वारंटाइन किया गया था। मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों को जब मोहासी निवासी युवती की जानकारी लगी तो उसकी ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए इन लोगो की फिर से सैम्पलिंग कराई जा रही है। गांव को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। गांव में डॉक्टरों की टीम सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आकर लोगो को समझाया है। गाँव मे मुनादी भी कराई गई है कि कोई भी व्यक्ति गांव में प्रवेश न करे और गाँव के लोग घरों से न निकलें।