नरसिंहपुर: तेंदूखेड़ा में छात्राओं के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक पर हो एफआईआर, एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

नरसिंहपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा तेंदूखेड़ा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्राओं को बुरी तरह से मारने पर FIR दर्ज कर शिक्षक पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर नरसिंहपुर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया ।

इस संबंध में के कार्यकर्ताओं ने बताया कि 17 सितम्बर को तेंदूखेड़ा स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 8 छात्राएं शाला में कमरा पीछे होने के कारण नियमित प्रार्थना में देर से पहुँचकर लाइन में पीछे लग गई। प्रार्थना में देर से पहुँचना शाला के एक शिक्षक डीपी अग्रवाल को नागवार गुजरा और उन्होंने छात्राओं को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया जिससे छात्राएं गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक शिक्षक को इस तरह से मारपीट करना निंदनीय है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जावे तथा उन्हें तत्काल निलंबित किया जावे। यदि शिक्षक पर कार्रवाई नहीं कि जाती तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल चौरसिया ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटेल, NSUI सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष अंकुर बटरी ,NSUI विधानसभा अध्यक्ष ईशान राय,युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिषेक जाट ,शिवम पाठक,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक प्रजापति ,रितेश उपाध्याय,जिला सचिव शरद नेमा,NSUI विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित पटेल,अभिषेक गुप्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat