इस अवसर पर उन्होंने गाडरवारा परियोजना की गतिविधियों के बारे में भी सबको अवगत कराया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि “एनटीपीसी गाडरवारा अपनी स्थापना के उद्देश्यों एवं जिम्मेदारी को समझते हुए उर्जा क्षेत्र में आज देश की प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रहा।
स्थापना दिवसपर ग्राम मेहराखेड़ा पहुंचे महाप्रबंधक
वहीँ दूसरी तरफ प्रदीप्त कुमार मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक, सभी अन्य महाप्रबंधकों, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अवनि महिला मंडल द्वारा ग्राम मेहराखेड़ा पहुँच कर वहां भ्रमण कर ग्राम समीक्षा की गयी व ग्रामवासियों से संवाद किया गया। ग्रामवासियों ने परम्परगत तरीके से सभी का स्वागत किया। प्रदीप्त कुमार मिश्रा ने ग्रामवासियों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं व सुझाव सुने। उन्होंने अधिकारियों के साथ ग्रामवासियों के घरों का भी दौरा किया व वहां भी उनके साथ समय बिताया। इसके साथ ही ग्राम के बच्चों के लिए एक प्रशन उत्तरी व खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें ग्राम के बच्चों ने बड़ी उत्साह से भाग लिया। विजेता बच्चों को पुरूस्कार भी दिए गए। इसके साथ ही बच्चों को पढाई की किट्स भी वितरित की गयी। अवनि महिला मंडल द्वारा भी ग्राम की महिलाओं के साथ संवाद किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर विद्या सबदे द्वारा महिलाओं को हाइजीन टिप्स दिए गए। इसके साथ ही महिला मंडल द्वारा उनको हाइजीन किट्स का भी वितरण किया गया। एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा सभी ग्रामवासियों को स्वछता के लिए प्रेरित करते हुए स्वच्छ घर का पुरूस्कार भी दिया गया। एनटीपीसी के इस कदम की ग्रामवासियों ने बहुत तारीफ की और अपना स्थापना दिवस के दिन उनके साथ समय बिताने के लिए एनटीपीसी का धन्यवाद भी किया।